Enewsmp.com सिवनी ।लखनादौन सागर रोड पर विमल ढाबे के सामने हुआ भीषण एक्सीडेंट। 3 लोगो की मौके पर ही मौत एक घायल। मृतकों के नाम पुष्पेंद्र सोनी पिता बी एल सोनी उम्र 28 बर्ष, अमन सोनी पिता अनिल सोनी उम्र 17 बर्ष, श्रीमति राधा बाई सोनी पति एफ एल सोनी निबासी धूमा जिला सिबनी । घायल का नाम श्रीमति पूजा सोनी पति विनोद सोनी उम्र 30 बर्ष। सभी भोपाल जा रहे थे। गाड़ी नम्बर UP 80 BB 3002 ट्रक नम्बर MP 04 HE 5253 सुबह 6 बजे के आस पास की घटना। देहगांव (देव नगर) की घटना। देहगांव पुलिस मौके पर। शबो को भेजा पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल। घायल महिला भी अस्पताल में भर्ती।