सीधीenewsmp:- कलेक्टर अभय वर्मा की सार्थक पहल से भारत निर्माण योजना के तहत जिले में कक्षा 12 वीं एवं स्नातक उत्तीर्ण छात्रों के लिए जिला प्रासन द्वारा भारत निर्माण के अंतर्गत निःशुल्क सिविल सर्विसेस परीक्षा की तैयारी हेत कोचिंग की व्यवस्था 11 मई 2017 से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सीधी के सभागार में की जा रही है। कलेक्टर ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 11 मई के पूर्व उत्कृष्ट विद्यालय में कार्यालयीन समय में पंजीयन करा सकते हैं। कोचिंग का समय अपरान्ह 4.30 बजे से 7 बजे तक रहेगा। अध्यापन हेतु अधिकारियों,प्राध्यापकों एवं व्याख्याताओं की डियूटी लगाई गई है। संबंधीजन निर्धारित दिनांक व समय पर उत्कृष्ट विद्यालय में उपस्थित होकर अध्यापन कार्य सुनिचित करेंगे। आबकारी निरीक्षक रजनी त्रिपाठी भारत निर्माण के नोडल अधिकारी होंगे। कलेक्टर ने बताया कि गोपद बनास के एसडीएम शैलेन्द्र सिंह 11 मई को शाम 4.30 बजे से 5.30 बजे तक छात्रों का इन्ट्रोडकन एवं मोटीवेन के सम्बन्ध में जानकारी देंगें। आबकारी निरीक्षक रजनी त्रिपाठी सायं 6 बजे से 7 बजे तक इन्ट्रोडकन एवं मोटीवेन के सम्बन्ध जानकारी देंगे, 12 मई को भारत एवं एम.पी.का इतिहास के संबंध में आर.पी.पाठक क्ला लेंगे। आबकारी निरीक्षक रजनी त्रिपाठी सामान्य ज्ञान की जानकारी देंगे। 13 मई को सायं 4.30 बजे से मध्यप्रदे एवं भारत के इतिहास के बारे में आर.पी.पाठक तैयारी कराएंगे। सायं 6 बजे से 7 बजे तक आबकारी निरीक्षक रजनी त्रिपाठी सामान्य ज्ञान की तैयारी कराएंगे। 14 मई को रविवारीय अवका रहेगा। 15 मई से 20 मई तक म0प्र0 एवं भारत का भूगोल की तैयारी बी.के.एल.शर्मा कराएंगे। मध्यप्रदे एवं भारत के इतिहास की तैयारी अनुराग पाठक कराएंगे। 22 मई से 27 मई तक करेन्ट ऑफेयर की तैयारी विष्णु पाण्डेय कराएंगे। जनरल स्टडीज की तैयारी सुधीर मोहन अग्रवाल कराएंगे। 29 मई से 31 मई तक रीजनिंग एविल्टी की तैयारी हलधर मिश्रा कराएंगे। क्वानटेटिव एप्टीट्यूट की तैयारी रूद्र प्रसाद पाण्डेय कराएंगे। एक जून से 3 जून तक पोल्टी ऑफ इण्डिया एण्ड एम.पी. की तैयारी आर.पी.पाठक कराएंगे। जनरल स्टडीज की तैयारी िवांकर शुक्ला कराएंगे। पॉच से 10 जून तक कल्चर आफ एमपी की तैयारी प्रवे कुमार मिश्रा तथा इग्लि की तैयारी अनिल सिंह कराएंगे। 12 जून से 14 जून तक रीजनिंग एविल्टी की तैयारी पुष्पेन्द्र कुमार कराएंगे। क्वानटेटिव एप्टीट्यूट की तैयारी रूद्र प्रसाद पाण्डेय कराएंगे। 15 से 17 जून तक पोल्टीआफ इण्डिया एण्ड एमपी की तैयारी के.बी.सिंह कराएंगे। मध्यप्रदे एवं भारत का अर्थास्त्र की तैयारी गिरजा प्रसाद तिवारी कराएंगे। 19 से 21 जून तक हिन्दी विषय की तैयारी जे0पी0 मिश्रा कराएंगे। मध्यप्रदे और भारत की कृषि की तैयारी धनन्जय सिंह कराएंगे। 22 से 24 जून तक विज्ञान,वायो, केमिस्टी एवं फिजिक्स की तैयारी आर.पी.तिवारी,एल.के.शर्मा एवं अरूण मिश्रा कराएंगे एवं जनरल स्टडीज की तैयारी आबकारी निरीक्षक रजनी त्रिपाठी कराएंगे और 27 से 30 जून तक जनरल स्टडीज की तैयारी सुधीर मोहन अग्रवाल एवं िव शंकर शुक्ला कराएंगे।