सीधीenewsmp:- अपर कलेक्टर डी.पी.वर्मन ने बताया कि तहसीलदार एवं अतिरिक्त तहसीलदारों को मुख्यालय में भ्रमण हेतु निर्धारित किराए पर एवं मुख्यालय से बाहर भ्रमण हेतु बेरियेवल चार्ज पर वाहन बुलेरो एवं उसके समकक्ष वाहन किराए पर लेने हेतु वाहनों की आवकता है। इसके लिए वाहन मालिकों से मुहरबन्द निविदाएं 19 मई 2017 को 3 बजे तक आमत्रित की जाती है। निविदा उसी दिन सायं 5 बजे उपस्थित निविदाकर्ताओं अथवा उनके प्रतिनिधि के समक्ष खोली जायेंगी। निविदा की विस्तृत शर्तें तथा निविदा प्रपत्र 500 रूपए नगद जमा कर कार्यालयीन दिवस में जिला नाजिर कलेक्ट्रेट से प्राप्त की जा सकती हैं।