enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश वित्तीय साक्षरता संबंधी प्रशिक्षण सम्पन्नа

वित्तीय साक्षरता संबंधी प्रशिक्षण सम्पन्नа

रीवा enewsmp:-аम.प्र.-डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, कार्यालय में भारतीय रिर्जव बैंक, भोपाल के तत्वाधान में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता विषय पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण में प्रतिभागी के रूप में आजीविका मिशन के विकासखण्ड स्तरीय मिशन कर्मी एवं ग्राम स्तर पर चयनित बैंक सखियों को वित्तीय साक्षरता विषय संबंधी जानकारी प्राप्त की गयी।а
аа प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विक्रम गोयल, सहायक महाप्रबंधक द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को भीम एप्प के माध्यम से नगद रहित संव्यहवार के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही बैंकों में खाता खोलने बावत् आवश्यक दस्तावेज तथा बैंकों से ऋण प्राप्त करने हेतु आवश्यक सिविल क्रेडिट स्कोर के बारे में तथा 500 एवं 2000 के नोटों की पहचान के संबंध में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में सुभाष चन्द्र पंजारिया अग्रणी जिला प्रबंधक, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया, द्वारा प्रतिभागियों का बैंकिंग के संबंध में जरूरी मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम में जिले के वित्तीय साक्षरता समन्वयक द्वारा भारत शासन के मंशानुरूप डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने हेतु साधारण मोबाईल के माध्यम से डिजीटल पेमेंट कैसे किया जावे विषय पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान आर.सेटी. के विनीत कुमार द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से भीम एप्प संचालन की विधि के संबंध में विस्तार से बताया गया।а
аа इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक डॉ.डी.पी. सिंह, जिला प्रबंधक-कृषि जितेन्द्र सिंह एवं कुशलेन्द्र सिंह, योगेश पाण्डेय, लवकुश साहू, प्रेरक, उमेश पाण्डेय, नीतू सिंह, विष्णु तिवारी, राजेश पाण्डेय, आर.एन. सिंह, उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░