निगम में रहा जश्न का माहौलССа रीवाenewsmp:-аस्वच्छ सर्वेक्षण 2017 के तहत शहरी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के 500 शहरों के मध्य कराये गये स्वच्छता सर्वेक्षण में रीवा शहर को सफाई व्यवस्था में सवसे तेज कार्य करने वाले शहरों में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। वही 500 शहरो के मध्य स्वच्छता में रीवा को 38वीं रैंक हासिल हुई है। 4मई 2017 को नई दिल्ली के मीडिया भवन में आयोजित एक भव्य एवं गरिमामय समारोह में देश के शहरी विकास मंत्री श्री एम.वेंकैया नायडू द्वारा निगम महापौर श्रीमती ममता गुप्ता, कलेक्टर रीवा श्री राहुल जैन एवं निगम आयुक्त श्री कर्मवीर शर्मा को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। аа аनगर निगम रीवा को देश में 38वीं रैंक, स्टेट रैंक/स्टेट कैपिटल रैंक में 10वां स्थान एवं जोनल रैक में 23वां स्थान हासिल हुआ है। स्वच्छता सर्वेक्षण के लिये 2000 अंक निर्धारित किये गये थे जिसमें नगर निगम रीवा को म्युनिसिपल डॉक्यूमेंन्टेशन में 625.05 अंक डायरेक्ट ऑब्जरवेशन में 447.96 अंक, सिटीजन इंगेजमेन्ट में 406.37 अंक है इस प्रकार कुल 1479.38 अंक हासिल हुए है। ये अंक शहर के सभी 45 वार्डो में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, कचरे का उठाव निपटान, सड़को की सफाई, कमर्शियल एरिया की सफाई, त्योहारों एवं अवकाश के दिनों में सफाई, कचरा उठाव एवं निस्पादन के लिये वाहनों की व्यवस्था, ठोस अपशिष्ट प्लांट की व्यवस्था, 90 प्रतिशत से अधिक सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था, सेनेट्री इंस्पेक्टर एवं उपयंत्री से ऊपर के स्टाफ ई-लर्निग कोर्स में दक्षता प्राप्त करने से प्राप्त हुए है। स्वच्छता संबंधी ऐप इंस्टॉलेशन, ट्रेनिंग और डिजिटल मार्केटिंग में निखिल सिंह (मेवेरिक कन्सोल सर्विसेस प्रा.लि.) और उनकी टीम का सपोर्ट एवं सभी प्रेरक तथा विभिन्न एनजीओ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। аа аरीवा शहर को इस ऐतिहासिक सफलता में सहयोग के लिये महापौर श्रीमती ममता गुप्ता, निगम आयुक्त श्री कर्मवीर शर्मा, अपर आयुक्त श्री पी.के. सिंह, कार्यपालन यंत्री श्री शैलेन्द्र शुक्ला, सम्पत्ति एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री अरूण मिश्रा ने शहर के पार्षदो एवं आम जनता का आभार जताते हुए उन्हें धन्यबाद ज्ञापित किया है। аа аस्वच्छता सर्वेक्षण का परिणाम 4 मई को नई दिल्ली के मीडिया भवन से घोषित हुआ जिसके सीधे प्रसारण की व्यवस्था निगम के टाउन हाल में की गई थी जहॉ पर निगम के पार्षदो, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ही शहर की आम जनता एवं मीडिया के लोग एवं प्रेरक उपस्थित थे। जैसे ही रीवा शहर के सफाई व्यवस्था में सबसे तेज कार्य का एवार्ड देने की घोषणा देश के शहरी विकास मंत्री श्री एम.वेंकैया नायडू द्वारा की गई समूचा हाल एव निगम परिसर ढोल नगाड़ो एवं पटाखो की आवाज से गूंज गया। सभी अधिकारी/कर्मचारी खासतौर से सफाई कर्मचारी एवं प्रेरकगण काफी उत्साह मे दिखे लोग आपस में गले मिलकर एवं मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी। सफाई कर्मचारियों द्वारा ढोल-नगाड़ो के साथ शहर में रैली भी निकाली गई जिसमें महिला एवं पुरूष कर्मचारियों ने नाचते गाते हुए हर्ष मनाया। аа аपुरस्कार की घोषणा होते ही सफाई कर्मचारियों द्वारा स्वास्थ्य अधिकारी अरूण मिश्रा को फूल-मालाओ से लाद दिया एवं उन्हे बधाई दी।