enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश प्रदेश में 30 रुपये किलो से कम नहीं बिकने दिया जायेगा महुआ:-शिवराज

प्रदेश में 30 रुपये किलो से कम नहीं बिकने दिया जायेगा महुआ:-शिवराज

मुख्यमंत्री आदिवासी अंचल पिपलानी में सामुहिक विवाह समारोह में हुए शामिलаа

भोपालenewsmp :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गोंड समाज को आश्वस्त किया है कि प्रदेश में महुआ 30 रुपये किलो से कम नहीं बिकने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य में लगे व्यक्तियों को कार्य की सुविधा के लिये जूते-चप्पल और ठण्डे पानी की केन दी जायेगी। मुख्यमंत्री आज सीहोर जिले के नसरुल्लागंज विकासखण्ड के सुदूर आदिवासी अँचल के गाँव पिपलानी मे आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में हुए सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित कर रहे थे। सामूहि विवाह समारोह में 98 आदिवासी कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ।

аकार्यक्रम मे शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विनम्रता पूर्वक अपने स्वागत से इंकार करते हुए कहा कि मेरी बेटियों की शादी है, मैं तो घराती हूँ। बारातियों का स्वागत कीजिये। उन्होंने नव-दम्पत्तियों को सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी और मुख्मंत्री कन्यादान योजना के लिए ऐसी व्यवस्था की जायेगी कि ये योजनाएँ प्रदेश में हमेशा संचालित होती रहें। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सभी नव-दम्पत्तियों को स्मार्ट फोन के लिए तीन-तीन हजार रुपये के चेक अलग से दिये जायेंगे।

इस मौके पर सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह, वन विकास निगम के अध्यक्ष गुरुप्रसाद शर्मा, वेयर-हाउसिंग कार्पोरेशन अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपूत, जनपद अध्यक्ष दुलारी बाई धुर्वे एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░