रीवाenewsmp:- देश के 500 शहरों के सफाई सर्वेक्षण में मध्यप्रदेश के आठ शहरों में रीवा शहर के शामिल होने पर आज समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमिश्नर नगर निगम कर्मवीर शर्मा को बधाई दी।а аа मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता की यह अलख निरंतर चलती रहे लोगों को साफ-सफाई के लिये प्रेरित किये जाने का कार्य भी हो।