भोपालenewsmp👉नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार खबरों में बने रहने के लिए अब नोटंकी पर उतर आए है । उन्हांने कहा कि उनकी यह नौटंकी लोगों का बुनियादी समस्याओं से ध्यान हटाने की कोशीश है । अजय सिंह ने कहा मुख्यमंत्री प्रतिदिन सिर्फ अपने को खबर में बनाए रखने के लिए सस्ते हथकडों पर उतर आए है । उन्होंने कहा कि टिफिन नौंटकी से इस प्रदेष का यहां के लोगों का भला नहीं होने वाला है । वे गरिमा के साथ, गंभीरता के साथ काम करें । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने केबिनेट को एक मजाक का विषय बना दिया है और उसके महत्व को कम कर दिया है ।