enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश निर्माणाधीन सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय का उद्योग मंत्री ने किया निरीक्षणа

निर्माणाधीन सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय का उद्योग मंत्री ने किया निरीक्षणа

аरीवाenewsmpааप्रदेश के उद्योग, खनिज, वाणिज्य, रोजगार एवं प्रवासी भारतीय मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज प्रातः रीवा में निर्माणाधीन सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल भवन का भ्रमण कर इसके निर्माण की जानकारी ली। सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल के नोडल अधिकारी एवं उपअधीक्षक डॉ. एस.के. पाठक तथा एच.एस.सी.सी. के प्रबन्धक ने मंत्री जी के निरीक्षण भ्रमण के दौरान कार्य प्रगति से अवगत कराया। उद्योग मंत्री ने इस बात पर बल दिया इस वर्ष सितम्बर माह तक निर्माण पूरा हो जाना चाहिये।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░