सीधीenewsmp(अमित)कुसमी :- आदिवासी अंचल के नाम से माने जाने बाला ब्लाक कुसमी के संजय टायगर रिजर्व कुसमी के दुवरी कुसमी पार्क मे बसे आदिवासियो के घर वनकर्मियो और पुलिश कर्मियो द्वारा रात्रि मे बुल्डोजर विना सूचना के चला दिये गया था, जिससे उनको धन समस्याए से गुजरते व घर से बेघर भटकते देखा गया था जिसमे धौहनी विधायक कुवर सिहं टेकाम जिला कलेक्टर को सूचित करके अन्य व्यवस्थाये उपलब्ध कराने की माँग की थी।तब लगभग संतोष जनक कार्यवाही न होने पर उन्होने भोपाल प्रदेश कार्यकारणी सदस्य पी सी सी एफ जितेन्द्र अग्रवाल से मुलाकात की उनके साथ सीधी जिले के पूर्व भा ज पा अध्यक्ष के के तिवारी भी थे।जिसमे भोपाल से जाँच टीम भेजकर समस्या का निदान करने का फैसला लिया गया है।