भोपाल/अष्ट: enewsmp-पुलिस की खाकी वर्दी हमेशा लोगों की हिफाज़त के लिये ही मानी जाती है, लेकिन कभी कभी ये अनजाने में ही लोगों की जान पर भी आफथ बन आती है।कुछ ऐसा ही आष्टा थाने में हुआ,जो आश्चर्य जनक है,पुलिस ने एक युवक पींठ परमार को तलवार लेकर घुमने के कारण आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तो उसके पास से एक कट्टा .22 भी बरामद हुआ,कट्टा ज़ब्त कर जब उससे पूछताछ की जाने लगी तो उसी दौरान के एक ऐसा हादसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी,ज़ब्त कट्टे से अनजाने में हुआ एक फायर और छर्रा जा लगा सीधे राकेश कुशबहा के ऊपर,राकेश कुशबहा घायल हो गया है,पुलिस प्रशासन तत्काल हरकत में आई और घायल राकेश कुशवाह को उपचार के लिए भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जो फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा हैं,राकेश कुशवाह जो थाने में किसी काम से आया हुआ था,पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि एसआई आर .के .गौर को लापरवाही के चलते ये घटना घटी है, पुलिस अधीक्षक ने एसआई आर .के .गौर लाइन अटैच कर दिया है,