जबलपुरenewsmp केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह 24 अप्रैल को दिल्ली से वायुयान द्वारा प्रस्थान कर शाम 5.10 बजे जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट आएंगे। वे शाम 5.20 बजे डुमना एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर शाम 5.45 बजे मण्डला पहुंचेंगे। यहां शाम 6 बजे से नर्मदा सेवा यात्रा से सम्बन्धित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। वे मण्डला में ही रात्रि विश्राम करेंगे।а аа аअगले दिन 25 अप्रैल को केन्द्रीय गृह मंत्री प्रात: 9.40 बजे मण्डला से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर प्रात: 10.05 बजे जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा 10.10 बजे यहां से पूर्णिया (बिहार) के लिए वायुयान द्वारा प्रस्थान करेंगे।аа