enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश स्वरोजगार मेला 24 अप्रैल को रामपुर बघेलान मेंа

स्वरोजगार मेला 24 अप्रैल को रामपुर बघेलान मेंа

аसतनाenewsmp ग्राम उदय से भारत उदय के अंतर्गत महिलाओ के लिये रोजगार और स्वरोजगार हेतु जनपद स्तर पर मेले आयोजित किये जायेगें। इन मेलो का उद्देश्य महिलाओ को सामाजिक राजनैतिक शैक्षणिक बौद्धिक और आर्थिक रूप से सशक्त कर उन्हे आत्मसम्मान व आत्मनिर्भर बनाया जाना है। शासन की मंशा अनुसार जिले की महिलाओ को स्वरोजगार के व्यापक अवसर उपलब्ध कराने और उन्हे किसी ना किसी आर्थिक गतिविधियो से जोडने कौशल विकास से सशक्त कर स्वरोजगार की दिशा मे ले जाना है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद पंचायत स्तर पर दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक महिलाओ के लिये स्वरोजगार मेलो का आयोजन किया जायेगा। जिसके अनुसार 24 अप्रैल को जनपद पंचायत रामपुर बघेलान, 25 अप्रैल को जनपद पंचायत अमरपाटन, 26 अप्रैल को जनपद पंचायत उचेहरा, 27 अप्रैल को जनपद पंचायत मैहर, 28 अप्रैल को जनपद पंचायत मझगवां, 29 अप्रैल को जनपद पंचायत नागौद और 30 अप्रैल को जनपद पंचायत सोहावल में महिला स्वरोजगार शिविरो का आयोजन किया जायेगा। जिला रोजगार अधिकारी को पंजीकृत महिलाओ को शिविरो मे लाभान्वित करने तथा विभिन्न कम्पनियो से समन्वय करते हुये शिविर मे शामिल महिलाओ को रोजगार तथा स्वरोजगार मे संबंद्ध करने के लिये निर्देशित किया गया है। इन शिविरो मे जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र प्राचार्य आई.टी.आई. ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान इलाहाबाद बैंक जिला अत्यांवसायी अधिकारी और अनुपमा एजूकेशन सोसायटी भी अपनी सहभागिता निभायेगें

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░