enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दी राकेश मिश्रा को सांत्वना

जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दी राकेश मिश्रा को सांत्वना



а

भोपाल : enewsmpजनसम्पर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने छतरपुर जिले के नौगाँव के समीप ग्राम धवर्रा पहुँचकर श्री राकेश मिश्रा की माताजी श्रीमती शान्ति मिश्रा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।राकेश मिश्रा की माताजी का लगभग 90 वर्ष की आयु में गत शनिवार को निधन हो गया था।

जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र आज ग्राम धवर्रा पहुँचे एवं स्व. शान्ति मिश्रा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने राकेश मिश्रा को सांत्वना दी। डॉ. मिश्र ने परिवार के अन्य सदस्यों को भी सांत्वना दी।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░