भोपाल enewsmp.com अटेर की जीत के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस अपनी साख बनाने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही है। कांग्रेस का लक्ष्य हर हाल में मध्यप्रदेश में सरकार बनाना है।सीधी जिले के चुरहट बिधानसभा क्षेत्र के बिधायक,नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह (राहुल) भोपाल में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से चर्चा की और कई मुद्दों पर अपनी राय रखी| इस दौरान जब कांग्रेस में सीएम का चेहरा कौन होगा इस पर सवाल किया गया तो अजय सिंह ने हस्ते हुए कहा कि हमारे चेहरे में क्या खराबी है|उन्होंने कहा की अरूण यादव के नेतृत्व मे चुनाव होगा। अगर परिवर्तन हुआ तो मुझे जानकारी नही है। प्रदेश में शराबबंदी पर सिंह ने कहा की पार्टी की शराबबंदी को लेकर अभी कोई घोषित नीति नही है। अजय सिंह बोले कांग्रेस के मंथन के स्टेजेज ज्यादा हैं इसलिए फैसले देर से होते है । शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा वर्तमान सरकार चीजो को टालने वाली है। अटेर में जीत और बांधवगढ़ में हार पर बोलते हुए सिंह ने कहा अटेर मे इव्हीएम मशीन पूरी बदली गयी, इसलिए हमें जीत मिली मगर बाधंवगढ मे ऐसा नही हुआ। अगर ऐसा हुआ होता तो वहां भी कांग्रेस की जीत होती|