enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पुरूष एवं महिला नसबन्दी कैम्प आयोजित करें : स्वास्थ्य अधिकारी

पुरूष एवं महिला नसबन्दी कैम्प आयोजित करें : स्वास्थ्य अधिकारी

पन्ना : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डी.एन. गौतम ने सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय पन्ना एवं समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी अजयगढ, देवेन्द्रनगर, अमानगंज, पवई, शाहनगर को निर्देश दिए है कि पुरूष एवं महिला नसबन्दी कैम्प आयोजित करें। उनका व्यापक प्रचार-प्रसार क्षेत्र में माईक द्वारा कराए एवं कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी लिखित लक्ष्य देकर कराएं। अपने-अपने ब्लाक की सभी संस्थाओं को कैम्प की तिथियों से अवगत कराए। क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को कैम्प की जानकारी अनिवार्य रूप से नोट कराएं। जिला स्तर पर जिला चिकित्सालय पन्ना में प्रतिदिन नसबन्दी आपरेशन किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि नसबन्दी शिविर 5 सितंबर को पवई तथा अमानगंज, 6 सितंबर को शाहनगर, 7 सितंबर को अजयगढ, 9 सितंबर को देवेन्द्रनगर तथा 10 सितंबर को गुनौर में शिविर लगाए जाएंगे। इसी प्रकार 12 सितंबर को पवई एवं अमानगंज, 13 सितंबर को शाहनगर, 14 सितंबर को अजयगढ, 16 सितंबर को देवेन्द्रनगर, 17 सितंबर को गुनौर, 19 सितंबर को पवई तथा 20 सितंबर को शाहनगर में शिविर लगाए जाएंगे। नसबन्दी शिविर 21 सितंबर को अजयगढ, 23 सितंबर को देवेन्द्रनगर, 24 सितंबर को गुनौर, 26 सितंबर को पवई तथा अमानगंज, 27 सितंबर को शाहनगर, 28 सितंबर को अजयगढ एवं 30 सितंबर को देवेन्द्रनगर में लगाए जाएंगे। नसबंदी शिविर में डाॅक्टर, सहायक तथा कैम्प प्रभारी उपस्थित रहेंगे।

Share:

Leave a Comment