(हरीश द्विवेदी) аसीधीenewsmp.comаकलेक्टर अभय वर्मा ने जनपद पंचायत के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान 2017 के निर्वाध संचालन के लिए ग्राम पंचायत सचिव की अनुपस्थिति की दसा में ग्राम पंचायत सचिव का पूर्ण प्रभार सहायक सचिव (ग्राम रोजगार सहायक) को सौपा जाय। उन्होंने कहा कि पूर्ण प्रभार सौपने में निम्न बिन्दु शामिल रहेंगे।а аа аकलेक्टर वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत के वित्तीय समव्यवहार के लिए सहायक सचिव (ग्राम रोजगार सहायक) सचिव के अधिकारों एवं दायित्वों का पूर्ण निर्वहन करेगा। महात्मा गांधी नरेगा से संबंधित सामग्री के क्रय,मस्टररोल,व्हाउचर कार्यों के पूर्णता प्रमाणपत्र के लिए ग्राम रोजगार सहायक के हस्ताक्षर मान्य होंगे। स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, इन्दिरा आवास योजना एवं अन्य आवास योजनाओं के सम्बन्ध में आवश्यक सभी सम व्यवहार के संबंध में ग्राम रोजगार सहायक के हस्ताक्षर पंचायत के सचिव के रूप में मान्य होंगे। शासन के विभिन्न विभागों, योजनाओं एवं कार्यक्रमों के संबंध में ग्राम पंचायत सचिव द्वारा किए जाने वाले कार्यों को सहायक सचिव (ग्राम रोजगार सहायक) द्वारा निष्पादित किया जाएगा। аа аकलेक्टर वर्मा ने कहा कि ग्राम रोजगार सहायक को दिए गए उपर्युक्त कंडिका क्र-2 में वर्णित अधिकार संचालनालय के आगामी आदेश जारी होने तक लागू रहेंगे अर्थात इन्हें जिला स्तर से निरस्त नहीं किया जा सकता ।а