enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश नर्मदा सेवा यात्रा का समापन 15 मई को अमरकंटक में PM मोदी होंगे शामिल

नर्मदा सेवा यात्रा का समापन 15 मई को अमरकंटक में PM मोदी होंगे शामिल

भोपालenewsmp.comаनर्मदा के संरक्षण के लिए निकाली जा रही नर्मदा सेवा यात्रा का समापन अब 11 मई की जगह 15 मई को अमरकंटक में होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। वे नर्मदा सेवा मिशन के कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे। समापन कार्यक्रम की तारीख में बदलाव की पुष्टि मुख्यमंत्री सचिवालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने की है।नर्मदा सेवा यात्रा का समापन 11 मई को होना था, लेकिन इसे चार दिन बढ़ाया गया है। अब यात्रा 15 मई को अमरकंटक पहुंचेगी। इसके लिए यात्रा एक दिन डिंडौरी और तीन दिन अनूपपुर में रहेगी। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए कहा गया था

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░