(हरीश द्विवेदी) सीधी enewsmp.com जिले के जनपद पंचायत सीधी,मझौली,कुसमी,रामपुर नैकिन,सिहाबल के ग्राम पंचायत सरपंच सचिव ग्राम उदय से भारत उदय अभियान का वहिस्कार सहित आठ मागो को लेकर धरने मे वैठे है,धरने के वजह से कई ग्राम पंचायतो मे डॉ भीमराव अंम्वेडकर जयंती महोत्सव भी नही हो पाया है और विस्तृत जयंती का छोटा रूप पंचायत जनपद पंचायतों मे भी देखा गया है। सूत्रों से हासिल जानकारी के मुताबिक प्रदेश संगठन सरपंच सचिवो के संगठन पत्र मे आठ सूत्रीय मागो के लेकर धरने पर वैठा गया है।जिसमे सरपंचो का मानदेय 5000/सत्कार भत्ता5000।पी यम आवास के लिये ग्राम सभा को सम्पूर्ण अधिकार,पंचायतो के संघ यस आर आर ई यस वि पी डवलू डी के समान किये जाने,पूर्व मे मनरेगा का कार्य प्रावधान अनुसार संचालित करने,मुख्य सचिव राधे श्याम जुलानिया को हटाये जाने जैसे मागे शामिल है। रोजगार सहायक हुये पावर फुल मध्यप्रदेश सहित सीधी जिले में सरपंच सचिव के हडताल और घरने में बैठते ही मुख्य सचिव राधे श्याम जुलानिया ने सभी जिला पंचायत CEO और जनपद पंचायत CEO को निर्देश दिये है कि समस्त सचिवीय कार्य का दायित्व ग्राम पंचायत रोजगार सहायक को सौप जाय, उपरोक्त मामलों में जीपीएस ड्यूटी पर लौटने के बाद भी जीआरएस के सचिव से अपेक्षित सभी वित्तीय कार्यों को जीआरएस द्वारा किया जाना चाहिए।जीआरएस के अनुबंध / सेवा मामलों को अब जनपद द्वारा निपटा जाएगा।