बांधवगढ / अटेर enewsmp.com मध्यप्रदेश के उमरिया जिले की बांधवगढ और भिण्ड जिले की अटेर विधानसभा में डाले गये बोटों की मतगणना जारी है इन दोनों सीटों पर भाजपा व कांग्रेस के बीच का फैंहला कुछ ही समय पर सामने आयेगा । बात करें डांकमत पत्रों की तो बांधवगढ में नौ डांकमत् पत्र जारी हुये थे लेकिन कर्मचारियों ने एक भी बोट नही डाले हैं जिससे यही जाहिर होता है कि सरकार के प्रति कर्मचारी नाराज है विधानसभा सीट अटेर में कांग्रेस को 12 डांकमत पत्र हांसिल हुये हैं जंहा पर हेमंत कटारे आगे चल रहे हैं वहीं बांधवगढ में प्रथम चक्र की गणना में भाजपा आगे है ।