रीवा enewsmp.comप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज टाइगर सफारी मुकुंदपुर सतना पहुचे ।पत्नी साधना सिंह के साथ यहां व्हाइट टाइगर सफारी में बन्य प्राणियों का दीदार किया और फिर रीवा के लिए वापस लौट गए ।मुख्यमंत्री जी यहां आधा घंटे घूमकर सफ़ेद बाघिन बिन्ध्या सहित अन्य बन्य प्राणियों का दीदार किया ।मुख्य मंत्री जी के साथ , उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल भी थे ।