enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी भीषण सड़क हदासा में,मृतक और घायलो को बिधायक ने दी आर्थिक सहायता राशि

सीधी भीषण सड़क हदासा में,मृतक और घायलो को बिधायक ने दी आर्थिक सहायता राशि

(हरीश द्विवेदी)
सीधीenewsmp.comआज प्रातः बाईपास रोड में बस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर तीन यात्रियों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई और 43 यात्री घायल हुए। इसमें से 6 यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें सीधी विधानसभा के बिधायक केदार नाथ शुक्ल ने पाँच-पाँच हजार की आर्थिक सहायता राशि दे कर तत्काल समाज सेवी एवं चिकित्सक डा0 राजेश मिश्रा द्वारा उपलब्ध कराई गई एम्बुलेंस से रीवा भेजा गया,
और मृतक के परिजनों को चार चार लाख रुपये की आर्थिक संहायता राशि का एलान , भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ल ने सरकार की ओर से किया उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डा0 डी.के.द्विवेदी ने बताया कि बस दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनते ही सीधी विधानसभा क्षेत्र के विधायक केदारनाथ शुक्ल बिना समय गंवाएं तत्काल जिला अस्पताल पहूँच गए और अपने देख-रेख में दुर्घटनाग्रस्त यात्रियों का इलाज कराने के लिए आवयक निर्देश दिया। दुर्घटना की खबर सुनते ही जिले के समाजसेवी भी सहयोग देने जिला अस्पताल पहुँच गए। सिविल सर्जन ने बताया कि दुर्घटना मे मृत तीन यात्रियों का चिकित्सकों के दल द्वारा पोष्टमार्टम किया गया। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में कोई भी शल्य चिकित्सा विषज्ञ पदस्थ न होने के कारण अस्पताल में शल्य क्रिया की सुविधा न होने से पीड़ितों को मेडिकल कालेज रीवा भेजना पड़ता है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल के चकित्सादल द्वारा समर्पित होकर बस दुर्घटना में घायल यात्रियों का समुचित उपचार किया गया।

Share:

Leave a Comment