(हरीश द्विवेदी ) सीधी enewsmp.com जिले के वन परिक्षेत्र बहरी के वन जीव प्रणी को इन दिनों पानी के संकट से तड़प-तड़प के जान गवाने के लिये मजबूर है,जिले में जल सकंट जिले में पूरी तरह से असर दिखने लगा है,जिला प्रशासन भले ही लाखो करोड़ो रूपये हर वर्ष वन्य जीव प्रणियों के सुरक्षा व्यवस्था में खर्च कर रहा है ,लेकिन अगर आज भी जमीनी हकीकत देखा जाय तो वन्य जीव के सुरक्षा व्यस्था को लेकर आज भी सीधी जिला प्रशासन मुस्तैद नही है,उल्लेखनीय है कि सीधी जिले के वन परिक्षेत्र बहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र बरबधा के तेदुहा गांव के ग्रमीणों ने बतया की आज गाँव के समीप में एक मृग(हिरण) की मौत,हो गई है जिसकी सुचना वन परिक्षेत्र अधिकारियों को दी जा चुकी है, वन परिक्षेत्र अधिकारी मौके पर पहुँच चुके है,