(हरीश द्विवेदी) सीधीenewsmp. com,जिले के वन परिक्षेत्र बहरी अंतर्गत देवरी गाँव में घटियाल मगरमच्छ के दहशत में जी रहे है ग्रमीण जन,ग्राम देवरी के तालाव मे घड़ियाल मगरमच्छ का आतंक। देवरी (मूर्तिहा) के तालाव मे आज 8 माह से मगरमच्छ घड़ियाल का फैला है आतंक।देवरी के ग्रमीण जनो से मिली जानकारी के मुताबिक आठ महीने में मगर मच्छ पानी पीने आयी दो बकरियों को बना चुका है अपना शिकार। यह तक कि उक्त तालाव मे ग्रामीण जनो का आम निस्तार है। लोगों के नहाने धोने के साथ मवेशियों को भी पानी पिलाने का काम होता रहा है। संयोग वस किसी भी प्रकार से आदमियों की छति नही हुई। लेकिन अनजाने बाले राही या बाहरी मवेसी किसी भी दिन दुर्घटना का शिकार बना सकता है। इस तरह से दहशत में रहे है, ग्रामीणों के हर रोज देखा जा रहा है,एवं बरावर निगरानी रखी जा रही है। सबसे गजव की बात तो ए कि अभी तक मे ग्रामीण जनो ने इसकी शिकायत सोन घटियाल अभ्यरण को लिखित शिकायत कर चुके है।जहाँ आज दिन तक कोई अधिकारी इसकी निगरानी नही किये है ग्रमीणों ने इसकी शिकायतCM हेल्फ लाइन 181में और सीधी डी.एफ.ओ और वन परिक्षेत्राधिकारी बहरीहर मे लिखित सूचनाए दी जा चुकी हैं किन्तु आठ माह से मगरमच्छ निकलवाने का आस्वासन बस मिला है ।लेकिन इस तरह के लापर वाही से ये साफ जाहिर होता है कि बिभाग तथा जिला प्रशासन किसी लम्वी घटना घटित होने के इंतजार मे है। सोन घटियाल और जिला प्रशासन की इस वेरहमी से भीषण गर्मी मे लोंगों का पूरा निस्तार , एवं मवेसियों को पानी पिलाने का संकट खड़ा हो चुका है शनिवार को सुबह करीब 10 बजे पानी से बाहर किनारे निकल कर घड़ियाल (मगरमच्छ )वैठै थे, तीन बच्चे तालाव की मेड़ पकड़ कर स्कूल जा रहे थे, उसी बीच बच्चों को देख घड़ियाल उनकी तरफ दौड़ पड़े, हल्ला करते बच्चे भागे तव तक ग्रामीण दौड़े, और घड़ियाल (मगरमच्छ )पानी मे कूद गया।गौरतलब है कि अभी हाल ही में बदैला गाव की एक कुआँ में गिरा था मगरमच्छ,जिसका मौके पर पहुँच कर सोन घटियाल अभ्यरण के कर्मचारी रेस्कियू कर मगरमच्छ को पकड़ कर सोन नदी में छोड़ दिया गया था। इनका कहना है 15 अगस्त को मैं तलाब के पानी में बड़ा सा जानबर दिखा ,तब मैं आस-पास के लोगो को बुलाया और देखे तो करीब पांच फीट से बड़ा मगरमच्छ आकार जैसे दिखा करीब 15 से 20 मिनट तक इधर उधर तेरा इसके बाद तलाब के पानी के अंदर चला गया।और आज 8 महीने के दरमियान पानी पीने आये 2 बकरियों को अपना शिकार बना चुका है।जिला प्रशासन और सोन घटियाल के अधिकारियो के वेरहमी के चलते अभी पता नही कितने पशुयों को अपना शिकार बनाएगा संकठा प्रशाद तिवारी ग्रामवासी इनका कहना है मैं पानी पिलाने के लिये दो बकरियों को तलाब में लाया था ,जैसे बकरी पानी पीने लगी वैसे ही देखते -देखते ही हमारी एक बकरी पानी के अंदर ले कर चला गया,और ईसी तरह एक बकरी राम धनी साहू का खा लिया है रघुपति गोसामी ग्रामवासी इनका कहना है हमारे ग्राम पंचायत देवरी के तलाब में घटियाल (मगरमच्छ)आज 8 महीने से घुसा है।जो इसकी लिखित शिकायत सोन घडियाल अभ्यरण को हम सब ग्राम बासी शिकायत कर चुके है मगर आज दिन तक कोई भी सोन घटियाल के अधिकारी कर्मचारी देवरी तलाव की ओर नही दे रहे है।गर्मी के मौसम में पानी की तो हर जगह किल्लत है। गाँव के पूरे मबेशी पानी पीने इसी तलाव में आते है आस पास के ग्रमीण का तलाब से निस्तार होता है।आज आठ महीने बीत जाने पर भी जिला प्रशासन और सोन घटियाल अभ्यरण के अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना का इंताजार कर रहे है प्रवीण पांडेय ग्रामबासी