enewsmp.com
Home सीधी दर्पण शासन प्रशासन की लापरवाही से 700 सविदा शाला शिक्षकों का

शासन प्रशासन की लापरवाही से 700 सविदा शाला शिक्षकों का


^^^^^^^^प्रेस विज्ञप्ति^^^^^^
----------------------------------------
(हरीश द्विवेदी)
सीधी enewsmp.comसतना में संविदा शाला शिक्षक जिनकी संविदा अवधि तीन साल पूरी हो चुकी है ऐसे लगभग 700 सविदा शाला शिक्षकों का संविलियन शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते आज दिनांक तक नहीं किया गया जिससे सतना जिले के समस्त सविदा शाला शिक्षकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है जबकि मध्य प्रदेश शासन के लोक शिक्षण संचनालय का स्पष्ट आदेश है कि समस्त जिलो के संविदा शाला शिक्षकों का संविलियन 15 दिवस के अंदर पूरा किया जाए!! जिसके चलते आज सतना जिले के समस्त संविदा शाला शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय सचिव भाई शिवकर सिंह बघेल रमेश प्रताप सिंह रीवा संभाग अध्यक्ष एवं एस. एन. पाल मिडिया प्रभारी रीवा के नेतृत्व में सतना जिले के समस्त अध्यापक एवं संविदा शाला शिक्षकों ने श्रीमान कलेक्टर महोदय एवं सीईओ जिला पंचायत सतनाऔर डीईओ सतना को जल्द संविलियन हेतु ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्य अतिथि सी. एल.सिंह बघेल प्रांताध्यक्ष अध्यापक संविदा शिक्षक संघ मध्य प्रदेश ने समर्थन दिया! बहन प्रीति शुक्ला जिला प्रमुख सतना भाई देवेंद्र पटेल कार्यकारी जिला अध्यक्ष सतना हमारे वरिष्ठ साथी अमर सिंह जी राजेश मिश्रा संभागीय सचिव सुरेंद्र सिंह ब्लॉक सचिव अमरपाटन एन. के. सिंह दिलीप पटेल राम सिंह पुरुषोत्तम सिंह सत्येंद्र पटेल प्रमोद पटेल विश्वजीत सिंह सुखेंद्र सिंह राकेश कौसल नरेंद्र अकोले यू .एल .किंकर विनेद्र चौधरी आदि समस्त सतना जिले के संविदा शिक्षक एवं अध्यापक शिक्षक सम्मिलित हुए है!

Share:

Leave a Comment