भोपाल enewsmp.comसतना जिले के प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे को पुलिस ने किया गिरफ्तार,उमरिया जिले के क्रृष्ना होटल से आज रात 10 बजे किया गिरफ्तारी मीडिया ने लगया था प्रभारी मंत्री पर आचार सहिंता का उल्लंघन करने का आरोप।एसडीएम और पुलिस ने आचार सहिंता का उल्लंघन करने पर किया मंत्री को गिरफ्तार , एसडीएम ऋषि पवार ने कराइ गिरफ्तारी , कोतवाली उमरिया में हो रही पूँछतांछ , 2दर्जन से अधिक पुलिस जवानो के साथ गई थी पुलिस।