enewsmp.com
Home सीधी दर्पण ग्राम पंचायत सरपंच सचिव को मिला अश्वशन,हल्का पटवारी को मिला जाँच करने का फरमान,4 माह बीत जाने के बाद नही हटा

ग्राम पंचायत सरपंच सचिव को मिला अश्वशन,हल्का पटवारी को मिला जाँच करने का फरमान,4 माह बीत जाने के बाद नही हटा


(हरीश द्विवेदी)
सीधीenewsmp.com जिले के बहरी तहसील में इन दिनों खुलेआम साड़ा भवन के इर्द गिर्द аतहसील मुख्यालय बहरी बाजार सहित अतिक्रमण के चपेट में है।बहरी थाना के सामने से लेकर अमन स्कूल तक,बहरी बस स्टेण्ड में स्थित साड़ा भवन के चारों तरफ,यह तक की बहरी तहसील मुख्यालय की ओर जाने बाली रास्ता में बहरी सेаहनुमना की ओर जाने बाली सड़क में वन बिभाग के कार्यलाय तक अतिक्रमणकारी रोड़ के दोनों तरफ पान दूकान ठेला दूकान के सामने टीना तिरपाल पन्नी तन कर खुलेआम अतिक्रमण किये हुये है,मजे की बात तो यह है की तहसीलदार और नायब तहसील दार सहित तहसील के कर्मचारी अधिकारी वहीँ से हर रोज आ रहे है देख भी रहें है।लेकिन बहरी तहसील के अधिकारी कर्मचारी अतिक्रमणकारियों के बिरुद्ध कार्य वाही के वजाय ...... अतिक्रमण कारियों के पनाह दे रहे है।बहरी बाजार में लम्बे अर्स से वजनदार लोग अतिक्रमण कर रहे है ।मिडिया समाचार पत्र के माध्यम से बहरी तहसील दार सहित कई बार जिला अधिकारियों को बहरी अतिक्रमण के बारे में आगाह करया जा चुका है करया भी जा रहा है।उल्लेखनीय है की ग्राम पंचयात बहरी के सरपंच/सचिव और ग्रमीण जनों ने 21.10.2016 को ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की बैठक कर ग्रमीण जनो ने प्रस्ताव रखा की बहरी बाजार सहित साड़ा भवन में चारों ओर अतिक्रमण कारियों ने अतिक्रमण किये हुये है,ग्राम पंचायत के ग्राम सभा द्वारा सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास कर अतिक्रमण हटाबाने का निर्णय लिया गया।26.12.2016 को ग्राम पंचायत सरपंच सीमा प्रजापति और सचिव मोतीलाल द्विवेदी ने बहरी तहसील दार को बहरी बाजार सहित साड़ा भवन अतिक्रमण हटबाने का аलिखित आवेदन аपत्र दिया गया जो बहरी तहसील दार द्वारा तत्काल हल्का पटबारी को मौका जांच कर प्रतिबेदन देने को कहा गया,पटबारी को शिर्फ निर्देश भर दिया गया और ग्राम पंचायत सरपंच सचिव को अतिक्रमण हटाने का अस्वसन।अतिक्रमण करियो के साथ राजस्व अधिकारी के मिली भगत से हो रहा है अतिक्रमण करये जाने की आशंका है। आज 4 -5 महीने बीत जाने के बाद भी अतिक्रमण कारियो के बिरुध्य आज दिन तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की गयी।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░