enewsmp.com
Home सीधी दर्पण देवी मंदिर में लगा जवा फुलवारि,भक्तो का तांता

देवी मंदिर में लगा जवा फुलवारि,भक्तो का तांता

सीधी enewsmp.comजिले के प्रमुख देवी मंदिरों वीरबल जन्मस्थली घोघरा,झदबा मन्दिर चुरहट चंदिन देवगढ़ लौआ रनी कुवारी सहित जिले के भिभन्न मन्दिर में रामनवमी का पर्व श्रध्दाभाव से मनया गया। सुबह से ही जिले के प्रमुख मन्दिर सहित लौआ रनी कुँवारी देवी मंदिर में श्रध्दालुओ का ताता लगा रहा भक्त जन ने देवी मन्दिर में फूल नारियल चुनरी धुप चढ़ा कर पूजा अर्चना किये। साथ ही रामनवमी के दिन मन्दिर में विशेष पूजा अर्चना की गयी और कन्या भोज करया गया।उल्लेखनीय है की लौआ रनी कुँवारी देवी मन्दिर क्षेत्र के 2 सौ गाँव से अधिक जगह प्रसिद्ध देवी मन्दिर है।मन्दिर के पुजारी का माने तो मन्दिर प्रंगण में जो भक्त जो कुछ माँग है उसे माता का बरदान मिला है।लौआ रनी कुँवारी का वरदान जो कुछ जिसने माँगा है, वो सब कुछ उसने पाया है, वर्षो से चली आ रही जबारे की प्रथा इस साल भी कम नही थी,सुबह से ही क्षेत्रो से जबारो के आने का सिलसिला जारी रहा।जो खबर लिखे जाने तक जारी रहा,

लौआ रनी कुँवारी मन्दिर में दूर-दूर से पैदल आते है जबारे

क्षेत्र के ग्रामीण ईलाके के लोग 25 से 30 किलोमीटर नंगे पाँव पैदल चल कर जबारे चढ़ाने आते है,जिसका रनी कुँवारी लौआ मन्दिर में बहुत महत्व माना जाता है आज बर्ष से चली आ रही इस प्रथा को लोग आज भी कायम रखे है। माता के भक्त पैदल तो जाते है,मन्दिर प्रंगण के 1 किलोमीटर टूर अगर भक्त के मन में मुरादे पुरे हो जाते है तो भक्त जमीन में लेट कर घिसक-घिसक के जाते है।

निः शुल्क शर्वत और ठंडे पानी की थी व्यस्था,

बाबा जय गुरुदेव के भक्तो के सोजन्य से चलाया गया बिशाल वार्षिक शर्वत और ठंडे पानी का भण्डारा में मन्दिर आने जाने बाले सभी भक्तो को निःशुल्क शर्वत और पानी पिलाया गया,यह सिलसिला सुबह आठ बजे से लेकर कर खबर लिखे जाने तक जारी रहा,बाबा जय गुरुदेव के भक्तों ने बैनर और लाऊड एस्पिकर के मध्यम से भक्त जनों को शका हारी रहने की अपील की,युवा छात्र संघ के अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह सहित बबुलाल गुप्ता प्रेमलाल समय लाल सुन्दर लाल संजीव कुमार सिंह और बाबा जय गुरुदेव के भक्त जन उपस्थित रहे

Share:

Leave a Comment