enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जुलानिया के विरोध में उतरा पंचायत सचिव-सरपंच संगठन

जुलानिया के विरोध में उतरा पंचायत सचिव-सरपंच संगठन

भोपालenewsmp.comप्रदेश में जुलानिया विवाद थमने का नाम ही नही ले रहा है। विवाद इतना गहरा गया है की аप्रदेश भर के 18 हजार पंचायत सचिव-सरपंच अनिश्चियकालीन हड़ताल पर चले गए है। उनकी मांग है की पंचायत विभाग के एसीएस राधेश्याम जुलानिया को हटाया जाए। पंचायतों ने काम बंद कर दिया है धरने पर चले गए है। इस संबंध में अब तक पीएम और सीएम को हजारों कार्ड लिखे जा चुके है, लेकिन इसका कोई हल नही निकला है। पंचायत सचिवों सरपंचों ने ताला बंदी कर मांग की है की सबसे पहले जुलानिया को हटाया जाए । दूसरा छटवा वेतन और तीसरा उनकी आठ सुत्रीय मांगों को पूरा किया जाए। इसके साथ ही संगठन ने नारा भी दिया है की जुलानिया को हटाओ राज्य बचाओं। संगठन ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है की जब तक जुलानिया को नही हटाया गया, तब तक आंदोलन चलता रहेगा।आगामी 10 अप्रैल को पूरे प्रदेश की 313 जनपद पंचायतों पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही आगामी 14 को प्रारंभ हो रहे ग्रामोदय से लेकर भारत उदय का बहिष्कार किया जाएगा। गौरतलब है की जुलानिया का विवाद लंबे समय से चलता आ रहा है। इतने विवादों के बाद भी सीएम शिवराज इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। जुलानिया के व्यवहार से उन्हीं के साथ काम करने वाले उनके साथ काम करने को तैयार नहीं है।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░