सीधी enewsmp.comаजिले के जिला मजिस्ट्रेट अभय वर्मा ने रामपुर नैकिन के ग्राम कंधवार के नितिन उर्फ जयदीप सिंह पिता ज्ञानेन्द्र सिंह को वर्ष 2014 से लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहने अवैध रूप से रेत परिवहन करने पर उसे सम्पूर्ण सीधी जिला एवं सीधी जिले की चतुर्दिक सीमा से लगे जिला सिंगरौली,रीवा,सतना,शाहडोल की राजस्व सीमाओं से एक वर्ष की अवधि तक के लिए निष्कासित कर दिया है। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि उपरोक्त कार्यवाही राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (ख) एवं 6 (क)(1) के प्रावधानों के अंतर्गत की गई है।а जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि नितिन उर्फ जयदीप सिंह पिता ज्ञानेन्द्र सिंह एक आदतन अपराधी है जो वर्ष 2014 से अपराधिक गतिविधियों में संलग्न होकर लगातार अपराध करता आ रहा है। वह शॉति भंग करने का आदी है। रामपुर नैकिन की जनता को डरा धमकाकर अवैधानिक कृत्य करते हुए लडाई-झगड़ा,मारपीट एवं रेत चोरी जैसे अपराध घटित करते चला आ रहा है। इससे आम जनमानस का जनजीवन एवं सम्पत्ति का खतरा हमेशा बना रहता है। अतः नितिन उर्फ जयदीप सिंह को सम्पूर्ण सीधी जिला एवं सीधी जिले की चतुर्दिक सीमा से लगे जिला सिंगरौली,रीवा,सतना,शाहडोल की राजस्व सीमाओं से एक वर्ष की अवधि तक के लिए निष्कासित कर दिया है।аааааа