аरीवाenewsmp.comааरानी तालाब मंदिर परिसर में गत रात्रि सम्पन्न देवी जागरण कार्यक्रम में प्रदेश के खनिज एव्र उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल उपस्थित रहे। उन्होंने माँ के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा भजन गायिका शहनाज अख्तर का सम्मान भी किया। аа аइस अवसर पर अपने उद्वबोधन में उद्योग मंत्री ने उपस्थित जन समुदाय को नवरात्रि पर्व की बधाई देते हुए कहा कि रीवा आध्यात्मिक शहर है। यहाँ की पंरपरा रही है कि लोग सभी त्यौहार भाईचारे के साथ आपसी सद्राव से मनाते है व एक दूसरे का सहयोग भी करते है। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है जब यहाँ के लोगों को प्रसिद्व भजन गायिका शहनाज अख्तर के भजन सुनने को मिलेंगे। аа аदेवी जागरण कार्यक्रम में भजन गायिका शहनाज अख्तर के भक्ति गीतों ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। देर रात्रि तक भक्ति तरानों का कार्यक्रम चलता रहा। इससे पूर्व उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल नेа सपत्नीक देवी मंदिर में पूजा अर्चना की।उद्योग मंत्री के कार्यक्रम स्थल पहुँचने पर आयोजन समिति व गौशाला समिति के सदस्यों ने स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्रा, महापौर ममता गुप्ता, नगर निगम अध्यक्ष सतीश सोनी, विद्यायक प्रतिनिधि विवेक दुबे, राजेश पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी व बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित थे।