भोपाल enewsmp.com मध्य प्रदेश के वहुचर्चित आई ए एस अधिकारी राधेश्याम जुलानिया के साथ आई ए एस डॉक्टर मसूद अख्तर अब कंधे से कंधा मिलायेंगें । सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार पूर्व डायरेक्टर यस के मिश्रा को ओ यस डी मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है जबकि श्री अख्तर को डायरेक्टर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की कमान सौंपी गई है । उल्लेखनीय है कि संकटकाल में हमेशा सरकार ने मसूद अख्तर की सेवाऐं ली हैं , वर्ष 2011 के दौरान सीधी जिले में फैली मलेरिया से निजात पाने वतौर कलेक्टर भेजा गया था इसी तरह संकटकाल में सीएम शिवराज सिंह ने उन्हे छतरपुर जिले का कलेक्टर वनाकर विगड़ी हुई कानून व्यावस्था को दुरुस्त करने में सफलता हांसिल की थी । एक बार फिर प्रशासनिक अमले में आये भूचाल के चलते सरकार ने फिर मसूद अख्तर जैसे आई ए एस अधिकारी को डायरेक्टर की कमान सौंप कर जुलानिया के जंग को दुरस्त करने की कवायत शुरू की है ....?