सीधीenewsmp. comसीधी जिले के कलेक्टर अभय वर्मा ने आज जिला स्तरीय स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए वर्ष 2016-17 के दौरान परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत नसबन्दी के लक्ष्य 9 हजार के विरूद्ध अब तक मात्र 4 हजार 969 आपरेन करने पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि दिए गए लक्ष्य के विरूद्ध शत- प्रतित उपलब्धि प्राप्त न करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा से पृथक कर दिया जाय। जो नियमित कर्मचारी है उसकी इस माह की वेतन रोक दी जाय। उन्होंने कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम दे के विकास से जुड़ा हुआ है। लगातार जनसंख्यावृद्धि के कारण हम समुचित रूप से विकास नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बचे हुए शेष दिनों में नसबन्दी के लक्ष्य की शतप्रतित उपलब्धि प्राप्त की जाय। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,सिविल सर्जन डा0डी.के.दुबे,महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी अवधे सिंह,जिला महिला साक्तिकरण अधिकारी प्रवेश मिश्रा सहित विकासखण्ड चिकित्साधिकारी एवं महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी उपस्थित थीं।