सीधीenewsmp.com-कलेक्टर अभय वर्मा ने बताया कि आईएफएमआईएस परियोजना पे-रोल आउट,डीडीओ का लॉगिन,पासवर्ड,डीडीओ को हायरार्की बनाने और डीडीओ को अपने अधीनस्थ समस्त कर्मचारियों का लॉगिन,पासवर्ड तैयार करने एवं अन्य गतिविधियों के सम्बन्ध में आगामी 28 मार्च को प्रातः 10.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में कोषालय अधिकारी आर.डी. चौधरी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि अप्रैल पेड इन मई 2017 का पे-रोल परीक्षण के उद्देय से आईएफएमआईएस पर बनाया जाकर सीएसएफएमएस में जनरेट किए गए पे-रोल से मिलान कर विसंगति का निराकरण किया जाना है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त प्रिक्षण में समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी एवं कार्यालय प्रमुखों को निर्देात किया जाता है कि आगामी 28 मार्च को प्रातः 10.30 बजे से अपने स्थापना अंतर्गत वेतन तैयार करने वाले कर्मचारी अथवा कम्प्यूटर से संबंधित कार्य करने वाले दक्ष कर्मचारी को नियत दिनांक को कलेक्टर सभागार कक्ष में उपस्थित रहने के लिए निर्देात करें जिससे आईएफएमआईएस परियोजना लागू होने पर वेतन देयक एवं अन्य भुगतान का कार्य सफलता पूर्वक हो सके।