भोपाल enewsmp.com मध्य प्रदेश के अधिकांश स्थानों में रविवार को हुई ओले की वर्षात के कारण अधिकांश इलाकों की फंसल वर्वाद हुई है । वदले मौषम के मिजाज के चलते डिंडौरी जिले के कई ग्रामों में ओले गिरने की खबर है , बताया गया है कि ओले के कारण गेंहूं , चना , सरसो अलसी की फंसल को ज्यादा नुकसान हुआ है ।