रीवा enewsmp. comप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शासकीय वायुयान द्वारा भोपाल से चल कर दोपहर 1:10 बजे दिन रीवा हवाई पट्टी चोरहटा में आये। हवाई पट्टी में ही मुख्यमंत्री का पार्टी के पदाधिकारियों, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा महिला मण्डल की कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और उनसे मुलाकात की। аа कमिश्नर एस.के.पॉल तथा आई.जी. आशुतोष राय ने मुख्यमंत्री के रीवा आगमन पर स्वागत किया और संभाग के जिलों की स्थिति से उन्हें अवगत कराया। कुछ ही समय 10 मिनट में मुख्यमंत्री हैलीकाप्टर से अतरैला के लिये प्रस्थान कर गये जहाँ उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। तत्पश्चात लौट कर रीवा आये और यहाँ से वायुयान द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान किया। а