enewsmp.com
Home सीधी दर्पण ССमुख्यमंत्री कपТТ प्रतियोगिताओं का आयोजन

ССमुख्यमंत्री कपТТ प्रतियोगिताओं का आयोजन

संचालक, खेल और युवा कल्याण मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार युवा अभियान के अंतर्गत वर्ष 2015-16 से ССमुख्यमंत्री कपТТ का आयोजन प्रदेश में 01 सितम्बर से 03 नवंबर 2015 तक विकासखण्ड, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर किया जाना है। ССमुख्यमंत्री कपТТ अंतर्गत एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो एवं व्हालीबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा।

मुख्यमंत्री कप का उद्देश्य एवं लक्ष्य प्रदेश में खेलों के प्रति युवाओं में जागरूकता पैदा करना, खेल को सर्वसुलभ बनाना, प्रतिभावान खिलाडि़यों की पहचान विकासखण्ड/ग्रामीण स्तर पर करना, प्रतिभावान एवं उदीयमान खिलाडि़यों को पर्याप्त प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराना है।

मुख्यमंत्री कप में 16 वर्ष से कम आयु समूह के बालक/बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे। आयु की गणना 31 दिसम्बर 2015 से की जावेगी। आयु सत्यापन के लिए बोर्ड परीक्षा की अंकसूची ही मान्य होगी। निर्धारित आवेदन पत्र में एक पासपोर्ट साईज की फोटो लगेगी।

निर्देशानुसार जिला सीधी की मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिताएं विशेष गढ़पाले कलेक्टर सीधी एवं रूचिका जैन जिन्दल पुलिस अधीक्षक सीधी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आयोजित कराई जा रही है। विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिताओं में - कुसमी 21 सितम्बर 2015 एकलव्य विद्यालय टमसार में, मझौली - 22 सितम्बर 2015 शा0 उ0मा0 वि0 मडवास में, रामपुर नैकिन - 23 सितम्बर 2015 स्टेडियम में सिहावल - 24 सितम्बर 2015 शा0उ0मा0वि0 हिनौती में एवं सीधी - 26 सितम्बर 2015 शा0 उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-01 सीधी के खेल मैदान में आयोजित है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता 03 नवम्बर 2015 को शा0 उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-01 सीधी के खेल मैदान में आयोजित होगी। विकासखण्ड स्तर पर चयनित प्रतिभागी ही जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडि़यों का पंजीयन कर प्रतियोगिता तिथि के 05 दिवस पूर्व इस कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है। खिलाडि़यों के पंजीयन फार्म कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है।

राज्य स्तरीय लीग प्रतियोगिताओं में दलीय खेलों (कबड्डी, खो-खो एवं वालीवाल ) में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक एवं बालिका दलों को क्रमशः राशि रूपये 1,00,000/- 75,000/- 50,000/- एवं व्यक्तिगत खेल एथलेटिक्स में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक एवं बालिका को क्रमशः राशि रूपये - 10,000/- 7,000/- 5,000/- का नगद पुरस्कार प्रदाय किया जाना प्रस्तावित है।

वीरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जिला सीधी द्वारा जारी विज्ञप्ति में उक्त जानकारी दी गई एवं अधिक से अधिक संख्या में खिलाडि़यों को प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रतियोगिता को सफल बनाने की अपील की गई है।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░