हरीश द्विवेदी ,सीधी enewsmp.com जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित बहरी से लगा हुआ मयापुर बजार है जो यहाँ यूनियन बैंक की शाखा स्थित है शाखा के ही समीप यूनियन बैंक एटीएम मशीन लगा है जो जब तक बैंक खुलता था तब तक एटीएम मशीन के कमरे का दरवाजा खुलता था तब उपभोक्ता एटीएम मशीन का उपयोग कर पाते थे मगर चौकाने बाली बात यह है की 1 सैकड़ा से अधिक गाँव से लगा हुआ इकलौत यूनियन बैंक का एटीएम है जो 23:02:17 से आज तक मयापुर बजार के एटीएम मशीन का नही खुला दरबाजा जो यूनियन बैंक के उपभोक्तओं का परेशानी का बड़ा कारण बना हुआ है सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक लम्बी कातार लगा कर पैसा निकलने और जमा करने बालो की भीड़ लगी रहती है, यूनियन बैंक के उपभोक्ताओं का माने तो अगर बैंक परिसर में एटीएम मशीन लगा तो जरूर है मगर हम सब उपभोक्ता पिछले 14 -15 दिन से एटीएम मशीन का दरबाजा ही नही खुला है उपयोग करना तो बहुत दूर है अगर एटीएम मशीन चालू हो जाये तो बैंक में 50 प्रतिशत भीड़ कम हो जायेगी मगर नाही मयापुर बैंक के शाखा के प्रबन्धक ध्यान दे रहे है ना ही जिला के अधिकारी ध्यान दे रहे है जो यूनियन बैंक के खाता धारको को परेशानी का बड़ा कारण बना है खाता धारको ने मिडिया के माध्यम से जिला प्रशासन का ध्यान आकर्शित कर एटीएम मशीन खुलबाने की माँग की है