enewsmp.com सीधी:-जिले में आजादी से लेकर आज दिन तक यातायात से बंचित रही ,सोलह गाँव की पचास हजार आबादी को खड़बड़ा अमरपुर के मध्य प्रावाहित होने वाली सोननदी में भाजपा बिधायक केदारनाथ शुक्ला ने अठारह करोड़ के लागत की पुल की सौगात दी है,पुल की स्वीकृत को लेकर हजारों जन शैलाब के साथ बिधायक ने सोन महोत्सव का जश्न मनाया, सोननदी में अठारह करोड़ की लागत से स्वीकृत को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म दिन पर करीब पाच हजार की संख्या में ग्रामीणों ने जश्न मनाया , सोन नदी के दोनों तटो को जोड़ने के लिए भजपा बिधायक केदार नाथ शुक्ला के प्रयासों से पचासों हजार की आबादी को बहुँत बड़ी सौगात हासिल हुई है ,इस पुल की स्वीकृती से सोलह गाँव की आबादी समेत उत्तर प्रदेश के आवागमन को सुगमता हासिल होगी पुल की स्वीकृत से आयु में क्षेत्र के लोगो के साथ बिधायक ने होली खेलकर सोन महोत्सव मनाया , मौके पर उपस्थित जिला पंचायत सीधी के उपाध्यक्ष राजमणि साहू , कृषि स्थाई समित अध्यक्ष मनोज चिकबा ,भजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह परिहार ,पुनीत वरुण शुक्ला ,राम स्वरूप मिश्रा ,के के तिवारी [माटा],यस डी यमसिहाबल सहित ग्रामीण मौजूद थे