हरीश द्विवेदी सीधी :-जिले के जनपद पंचायत सिहाबल अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी में 4 लाख 45 हजार रूपय की लागत से बन रहे पीसीसी सड़क का घटिया निर्माड़ कार्य कराये जाने का ग्रमीणों ने लगया आरोप, प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत में जोल्हन ज्योत मार्ग मे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो अंगत जोगी के घर से चूड़ामणि जोगी के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य होना है,ग्रामीणों ने पीसीसी सड़क निर्माड़ गुणवक्ता बिहीन कार्य कराये जाने का आरोप लगया है,वही हो रहे पिसीसी सड़क निर्माण में 10,1और 15,1 के मसला से निर्माण कार्य किया जा रहा है,वही पीसीसी सड़क के नीचे ,40 mm ऊपर 20mm गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है,ग्राम पंचायत के सरपंच (पती)और सचिव संजय द्विवेदी की मिली भगत से पीसीसी सड़क का घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है वही हाल ही में समग्र स्वछता अभियान के तहत ग्राम पंचायतो में हुये शौचालय निर्माण में भी पुरे ग्राम पंचायत में घटिया निर्माण कराया गया है 40%से ज्यादा ग्राम पंचायत में शौचालय का कमरा बना है अंदर सीट नही है ,नहीं गड्ढे है , सिर्फ दीबाल खड़ी कर के नाम लिख कर फोटो भेज दिया गया है,आज वी आधे से अधिक लोग खुले में शौच करने के लिये मजबूर है ,ग्रमीणों ने जिला अधिकारों से ग्राम पंचायत में शौचालय और हो रहे पीसीसी सड़क की गुणवक्ता जाँच करने की मांग की है,