सीधी ( enewsmp.com) जिले में एक मार्च से शुरू हो रही माध्यमिक शिक्षा मण्डल वोर्ड की परीक्षाओं में नकल को बढावा देने क्षिक्षा विभाग ने 29 ऐसे परीक्षा केन्द्र वनाये हैं जो नकल के गढ रहे हैं , जिले भर में बनाये गये 55 परीक्षा केन्द्र में से 29 ऐसे हैं जंहा के परीक्षार्थी बाहर परीक्षा देने नही जायेगें , नकल को बढावा देने के मामले में विद्यार्थी परिषद के सम्भागीय संयोजक गुरुदत्त शरण शुक्ल , मालिक , ने आला अधिकारियों की नियत पर संदेह जाहिर करते हुये परीक्षा केन्द्र बदले जाने की मांग की है । उत्कृष्ट विद्यालय को छोड़कर शेष सभी परीक्षा केन्द्र वदनाम रहे हैं केन्द्र वनाने वाले अधिकारियों के हस्ताक्षर पर जंहा एक ओर बू आ रही है वंहीं शिक्षा जगत की नियत पर संदेह पैदा हो गया है ।