सतना ।ऊंचेहरा थाना अंतर्गत पिपरी कला के चमरही हार मेंपवार ग्रिड के टावर में लटकती मिली लाश जो पिपरी कलां के भीमराज लोधी पिता देवीदीन लोधी उम्र 28 वर्ष की है बताया गया है कि वह कल अपनी अहरी में बसने गया था सुबह जब उसका भाई आया तो देखा तो उसने सबको बताया और पूरे गाँव में लोग सैकड़ो की तादाद में पुहुचे और पुलिस को सूचना दी जिसमे अभी भी इसमें संदेह बना हुआ है की उसने अपने से फांसी लगाई या उसकी हत्या कर फाँसी में लटका दिया गया है , मामला पूरी तरह संदिग्ध है पुलिस भी फ्री हाल कुछ कह पाने में असमर्थ है ।