भोपाल (enewsmp.com) ग्राम रोजगार सहायक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रोशन सिंह परमार ने खाद्यान पोर्टल में आधार कार्ड नंबर की फीडिंग का बहिस्कार करते हुये कहा है कि मध्य प्रदेश के समस्त GRS मनरेगा , स्वच्छ भारत मिशन , प्रधान मंत्री आवास योजना के आलावा कार्य नहीं करेगे क्योकि पंचायत ग्रामीण बिकास ACS राधेश्याम जुलानिया ने VC में अधिकारियो को स्पष्ट निर्देश दिया है की NREGA , SBM, PMAY के अलावा GRS से मेरे बिना आदेश के अन्य कार्य न कराया जाय,।