enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पट्ट बिहीन कुसमी मौन है कुसमी कांग्रेसी

पट्ट बिहीन कुसमी मौन है कुसमी कांग्रेसी

सीधी :-मुख्यमंत्री शिवराज सिहं की जन कल्याणकारी योजना अंतर्गत वो पात्र हितग्राही जो म.प्र.के शासकीय जमीन व किसी के पट्टे मे बनाये गये आवाश मे निवास करते चले आ रहे है उन भूमिहीनो को उस आवास के क्षेत्रफल निकालकर उसी स्थान का पट्टा देने की बात कही गई थी मगर कुसमी तहसील मे उन सभी पात्र हितग्राहियो का नाम कम्प्यूटर मे नही फीड कराया गया है जिसमे कई हितग्राही योजना का लाभ पाने के बाद भी अपने को योजना से अधछूता मान रहे है,कुसमी सम्बदाता से मिली जानकारी के अनुसार , योजना के क्रियान्वयन मे जिला से लेकर तहसील तक के समस्त अधिकारियों ने रुचि रखकर ऐसे पात्र हितग्राहियो का पटवारी से सर्वे कराकर व हितग्राहियो से आवेदन लेकर कार्य कराया गया था और सर्वे करके नाम पटवारियो ने शासन को भेजा है।और उन हितग्राहियो को तहसीलदार के कार्यालय से पर्ची और मुख्यमंत्री के भेजे प्रमाण पत्र उन हितग्राहियो को दे दिये गये है मगर कार्यालय से उन हितग्राहियो का नाम और दिये गये भूमि का रकवा कम्प्यूटर मे अंकित नही हो करवाया गया है।जिससे अन्य ग्रामीणों द्वारा कब्जा की धमकी बताकर ऐसे हितग्राहियो को अनावश्क परेशान किया जा रहा है और वो हितग्राही भटक रहे है। ऐसे हितग्राही सीमांकन के लिये अगर हल्का पटबारी से बात करते है तो जबाव यह मिल रहा है कि नाम कम्प्यूटर मे नही चढा है।जिसको लेकर हितग्राही परेशान हो रहे है।ऐसे हितग्राही मुख्यमंत्री की यह जन कल्याणकारी योजना से अपने को अभी भी अछूता मानकर पूर्व की स्थित मानकर दवाव मे निवास कर रहे है।

Share:

Leave a Comment