enewsmp :-कटनी हवाला कारोबार मामले में पहली मौत फ़र्जिवाडे के फ़रार आरोपी संतोष गर्ग की संदिग्ध परस्तिथियों में हरिद्वार में हुई मौत पूर्व एसपी गौरव तिवारी ने शिकायत मिलने पर दर्ज की थी Fir,10 हज़ार का इनाम किया था घोषित होम गार्ड सैनिक के बेटे अमर दहायक को मिले आयकर विभाग के नोटिस के बाद सामने आया था संतोष गर्ग का नाम अमर ट्रेडर्ज़ के नाम से खोला था बोगस फ़र्म कटनी ऐक्सिस बैंक में था खाता 10लाख से अधिक का किया था ट्रैंज़ैक्शन कोयला कारोबारी था संतोष