enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी :-परिणय बंधन मे बधे 51जोडे जनपद कुसमी मे सामूहिक बिबाह सम्पन्न

सीधी :-परिणय बंधन मे बधे 51जोडे जनपद कुसमी मे सामूहिक बिबाह सम्पन्न

सीधी :-जिले के जनपद पंचायत क्षेत्र कुसमी के भगवार पंचायत के बडवाही मे शिव मंदिर के सामने सामूहिक विवाह का आयोजन रक्खा गया।जिसमे 51जोडे परिणय बंधन मे बधे ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धौहनी बिधायक कुवर सिहं टेकाम विशिष्टअतिथि जिला जनपद सदस्य शेषमणि पनिका,रहे, बिवाह कार्यक्रम की शुरूआत नियत समय बारह बजे पूर्वाह से प्रारंभ किया गया, जिसमे यस यन द्विवेदी के मार्गदर्शन पर कार्यक्रम की रूपरेखा रखी गई थी नव जोडो को बगीचा मे बनाये गये हरे भरे मंडप पे बैठाकर कर वैदिक मंत्र बाचन कर बिधिवत बाजेगाजे के साथ विवाह की शुरूआत की गई।कार्यक्रम को सुचारु रुप देने के लिये दिनेश गौतम द्वारा सचिवो व रोजगार सहायको को माइक से अवगत कराके बीच बीच मे काम सौपा जाता रहा और सभी ने अंतिम तक सहयोग भी किया,बिवाह मे परिजनो को बिवाह गीत गाने के लिये माइक की व्यवस्था दिखी जिसमे क्षेत्रीय अभिवावक अपने शब्दो मे गीतो की झडी लगा दी,कार्यक्रम मे नव जोडो के साथ आये अभिवावको के लिये भोजन की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई थी।विवाह मे बिधायक धौहनी के साथ सभी ने नव विबाहितो को अशिर्वाद दिया ।जनपद से जोडो को मिलने बाली राशि व सामग्री जोडो को प्रदाय कराई गई, बिवाह मे समस्त तरह के घरेलू उपयोगी बस्तुये जोडो को भेट रूप मे दी गई जिसमे बताया जा रहा है बिवाह मे शरीक हुए क्षेत्रीय समाज सेवी व्यक्तियो ने भी नव जोडो को आशिर्वाद के साथ उपयोगी सामग्री दी है।बिवाह के लिए सभी जोडो को बारी बारी से बैठाकर बिबाह समपन्न कराया गया। कार्यक्रम मे जनपद अध्यक्ष कुसमी हीराबाई सिहं की उपस्थिति न होने की चर्चा लोगो मे चलती रही।पर कार्यक्रम मे पूर्व जनपद अध्यक्ष सावित्री पनिका,उपाध्यक्ष राजेश सिहं,पूर्व उपाध्यक्ष भूपाल सिहं,जनपद सदस्य बुटैली सिहं,जनपद सदस्य सीता गुप्ता राम कृष्ण गुप्ता,सरपंच कोडार नारायण सिहं,सरपंच लुरघुटी अनीता सिहं,सरपंच गुलाब कली मेडरा जनपद सी,ओ,यस यन द्विवेदी,ए पी ओ दिनेश गौतम ,खण्ड समन्वयक कुवर बहादुर सिहं,ए इ बिनायक द्विवेदी ,महिला बाल विकाश अधिकारी मानकुमारी,डा. राज बहादुर सिहं बी यम ओ, समिति प्रबंधक जीतेन्द्र गुप्ता,पंचायत इंस्पेक्टर दशरथ पनिका ,लिपिक सुन्दर लाल गुर्दवान,अंगद विश्वकर्मा,पकंज मिश्रा, जागेश्वर झारिया,सचिव संगठन अध्यक्ष रामभद्र शुक्ला, समस्त पंचायत सचिव, समस्त सरपंच,रोजगार सहायक अध्यक्ष के के द्विवेदी समस्त रोजगार सहायक,,एवं भृत्य छत्रपाल सिहं पवन सिहं,क्षेत्रीय बर व कन्या के अभिवावक क्षेत्रीय ग्रामीण,और भारी संख्या मे महिला पुरुष एकत्रित होकर कार्यक्रम को शुशोभित किया।

Share:

Leave a Comment