हरीश द्विवेदी enewsmp.com. सीधी जिले के बहरी थनान्तर्गत कुकरांव बगला मोड मे एक यात्री बस व बोलेरो के बीच हुई जोरदार टक्कर होने से बोलेरो सवार तीन यात्रियो की जहां मौत हो गई है वही छ: लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है। सीधी जिले के बहरी थाना के तहत कुकरांव बंगला मोड़ के पास हुये भीषण सड़क हादसे मे एक ही परिवार के 3 लोंगों मौके पैर मौत हो गई है वहीँ 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिनका इलाज जिला चिकित्सालय सीधी में जारी है। बतादें कि हनुमाना से सिंगरौली जा रही बस क्रमांक (MP66.P.0209) द्वारा के ठोकर मारने से बोलेरो क्रमांक(MP53 CA 1887) के परखच्चे उड़ गए है. घटना इतनी दर्दनाक थी कि बोलेरो मे सवार 3 लोंगों की घटना स्थल पैर मौके गई वही 6 लोग गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है