enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश डेंगू से एक की मौत 53 लोग डेंगू से पीड़ित , वर्षा जनित बीमारियों में हो रहा इजाफा ...

डेंगू से एक की मौत 53 लोग डेंगू से पीड़ित , वर्षा जनित बीमारियों में हो रहा इजाफा ...

जबलपुर ( ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश के महाकौशल व विंध्य रीजन में बर्षा जनित बीमारियों में इजाफा देखा जा रहा है , संस्कारधानी जबलपुर में डेंगू से एक की मौत हो गई है जबकि 53 मरीज अभी बीमारी के चपेट में हैं ।
बारिश के ब्रेक के चलते डेंगू का खतरा बढ गया है ज्यादातर घरों में सर दर्द ,बदन दर्द ,सर्दी जुखाम , जैसी बीमारियों में इजाफा देखा जा रहा है बीते 15 दिनों में 53 लोग डेंगू से पीड़ित पाए गए हैं जनवरी से अब तक डेंगू के 99 मामले सामने आए हैं स्वास्थ्य विभाग बीमारी से निजात पाने के लिए अलर्ट मोड में देखा जा रहा है।

बतादें कि महाकौशल व विंध्य रीजन में इन दिनों वर्षा जनित बीमारियों का प्रकोप देखा जा रहा है वहीं बात की जाए डेंगू की तो संस्कारधानी जबलपुर में एक मरीज के डेंगू से मौत हो चुकी है जबकि 53 ऐसे मरीज है जो मौत और जिंदगी से जूझ रहे हैं इन मरीजों को बीमारी से निजात दिलाने के लिए स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड पर है जो मरीजों की समुचित उपचार के लिए जुटा हुआ है ।

Share:

Leave a Comment