भोपाल ( ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के कुनबे का विस्तार आज होना सुनिश्चित हो गया है आज नये मंत्रियों को 3 बजे राजभवन में राज्यपाल पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगें । मंत्रिमंडल के विस्तार में क्षेत्रीय , जातीय संतुलन को देखते हुये विधायकों को मंत्री वनाया जा रहा है । विंध्यरीजन के सीधी से कुंअर सिंह टेकाम रीति पाठक का नाम प्रमुख चेहरों में सुमार है , उधर कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल समेत सांसद से विधायक बने नेताओं को मंत्री बनाने पर भी बनी सहमति बन सकती है । सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के अनुसार इन विधायकों को भी मंत्रिमंडल में जगह मिलने की उम्मीदें जताई जा रही है । एंदल सिंह कंसाना.. नारायण सिंह कुशवाहा.... प्रद्युम्न सिंह तोमर.. तुलसी सिलावट.. प्रभुराम चौधरी.. अर्चना चिटनीस.. संपतिया उईके.. हेमंत खंडेलवाल.. चेतन कश्यप.. बजेंद्र प्रताप सिंह.. कुंवर सिंह टेकाम.. गोविंद सिंह राजपूत.. प्रदीप लारिया.. राकेश शुक्ला.. इंदर परमार.. ऊषा ठाकुर.. विश्वास सारंग.. संजय पाठक.. मालिनी गौड़ या रीति पाठक.. राकेश शुक्ला या अमरीश शर्मा.. निर्मला भूरिया या नागर सिंह.. विक्रम सिंह या दिव्यराज सिंह.. कृष्णा गौर या रामेश्वर शर्मा राव उदय प्रताप..