भोपाल(ईन्यूज एमपी)-मध्य प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 28.10 फीसदी वोटिंग हुई है. प्रदेश में श्योपुर में 11 बजे तक 33 प्रतिशत सतना में 28.20 फीसदी, निवाड़ी में 29.10 फीसदी, नर्मदापुरम में 33.45 प्रतिशत, आगर मालवा में 32.39 प्रतिशत, रीवा में 12.25%, देवास जिले में 32.10 प्रतिशत, टीकमगढ़ में 18.67%, खरगोन में 30.83%, बैतूल में 29.22% वोटिंग हुई.सीधी में अब तक 31.40%मतदान हुआ है, सीधी जिले के चुरहट में 34.10%सीधी में 29.72% सिहावल में 31.41% धौहानी में 30.26% मतदान अब तक हुआ है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 28.10 फीसदी वोटिंग हुई है. प्रदेश में भोपाल में 19.30 फीसदी, इंदौर में 21.83 फीसदी, जबलपुर में 25.94 फीसदी, ग्वालियर में 22.44 फीसदी, छिंदवाड़ा में 25.74 फीसदी, श्योपुर में 11 बजे तक 33 प्रतिशत सतना में 28.20 फीसदी, निवाड़ी में 29.10 फीसदी, नर्मदापुरम में 33.45 प्रतिशत, आगर मालवा में 32.39 प्रतिशत, रीवा में 12.25%, देवास जिले में 32.10 प्रतिशत, टीकमगढ़ में 18.67%, खरगोन में 30.83%, बैतूल में 29.22%, बालाघाट में 32.64 फीसदी, झाबुआ में 30 प्रतिशत, हरदा में 11 बजे तक 29.33% मतदान हुआ. शहडोल में 22.94 %, धार में 11 बजे तक27.18 % मतदान हुआ. शाजापुर जिले में 11 बजे तक 34.52 फीसदी और नीमच जिले में 34.75 % मतदान हुआ.